WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Computer Sanganak Admit Card Download: Exam Date & City Location, कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर के एडमिट कार्ड नाम से करें डाउनलोड

Computer Sanganak Admit Card Download; Exam Date & City Location, कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर के एडमिट कार्ड नाम से करें डाउनलोड: Computer Sangnak Admit Card परीक्षा से तीन दिन पहले आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। आवेदनकर्ता Rajasthan Computer Teacher Admit Card 2024 को अपनी जन्म तिथि, नाम, अपने पिता का नाम, अथवा आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

Computer Instructor Exam Centre Location Exam से एक सप्ताह पहले जारी कर दी जायेगी। जिसकी मदद से परीक्षार्थी अपनी Computer Teacher Exam City के बारे में जान सकेंगे और यह पता कर सकेंगे कि उनका Exam केंद्र कहां आया है।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाए जा रहे कंप्युटर टीचर एक्जाम के लिए फरवरी लास्ट अथवा 1 मार्च तक प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

उसके बाद अभ्यर्थी Rajasthan Computer Teacher Admit Card Download का सकेंगे। संगणक भर्ती 2023 Instructor के विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। Rajasthan संगणक भर्ती में लगभग 1 से 2 लाख युवाओं ने Apply किए हैं। जिसके लिए Exam ऑफलाइन माध्यम आयोजित करवाए जाएंगे।

Computer Sanganak Admit Card Download
Computer Sanganak Admit Card Download

Rajasthan Sangnak Exam Date 2023 मार्च में निर्धारित कि गई हैं। यह परीक्षा 3 मार्च 2024 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित करवाई जायेगी Computer Instructor Exam के लिए अधिसूचना Rajasthan कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 30 अक्टूबर को जारी किया गयी है। जिसमें एक दिन के लिए आयोजित होने वाली Exam सम्बन्धित डिटेल्स और गाइडलाइंस जारी की गई है। RSMSSB Computer Exam Date और Sangnak Admit Card Download करने का सीधा लिंक इस पेज के अंत मे दिया गया है।

Computer Sanganak Admit Card Download Overview

OrganizerRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of ExamComputer Sanganak Exam
Computer Sanganak Admit Card Date1 March 2024
Name Of ArticleComputer Sanganak Admit Card Download
Exam ModeOffline
Sanganak Exam Centre/City Location OutFeb Last Week
Computer Sanganak Exam Date3 March 2024
CategoryAdmit Card
Official WebsiteClick Hare

Computer Sanganak Admit Card Download Link

Computer Instructor Admit Card 2023 जारी करने के बाद स्टाफ सलेक्शन बोर्ड द्वारा Sanganak Admit Card Download करने के लिए एक लिंक जारी करेगा। यह परीक्षा 7 अलग अलग जिलों में एक ही समय पर आयोजित करवाई जायेगी। उम्मीदवारों ने जिस जिले से आवेदन किया था उसके लिए आधिकारिक साइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से पता कर सकेंगे कि आपका एक्जाम सेंटर कहाँ आया है। Rajasthan Computer Sanganak Hall Ticket Download करने का डायरेक्ट लिंक इस पेज के लास्ट में दिया गया है जिसके माध्यम से आप Computer Instructor Admit Card Download कर सकेंगे।

कम्प्यूटर संगणक एक्जाम 2024 के लिए परीक्षा केंद्र पर जाते समय उम्मीदवार अपने पास Admit कार्ड जरूर रखें अन्यथा परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा। संगणक परीक्षा देने के लिए जाते समय अपने पास कौन कौनसे डॉक्युमेंट्स रखने है और किन बातों का खास ख्याल रखना है इसकी पूरी जानकारी यहां स्टेप बाई स्टेप दी गई है।

Read Also- Chhatrawas Adhikshak Vacancy 2024: 12वीं पास के लिए निकली हॉस्टल अधीक्षक भर्ती

Computer Sanganak Admit Card Download 2023 Centre Location/City Location

राजस्थान कम्प्यूटर संगणक एक्जाम के लिए बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड से पहले Computer Sangnak Centre Location अथवा Computer Sanganak City Location जारी की जायेगी। जिसमें उम्मीदवार अपने Exam सेंटर का अड्रेस लोकेशन और सिटी अथवा जिले का नाम देख सकेंगे। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर सहित कुल 7 जिलों में एक ही समय पर परीक्षा के लिए Computer Teacher Admit Card Download Direct Link एक मार्च से ऐक्टिव कर दी जायेगी।

Computer Sanganak Admit Card Download 2023 Date

राजस्थान कम्प्यूटर संगणक एडमिट कार्ड 1 मार्च 2024 तक जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद सभी उम्मीदवार एक साथ संगणक हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पहले एक्जाम सिटी लोकेशन एवं सेंटर लोकेशन जारी कर दी जायेगी एवं परीक्षा तिथि से तीन से 3 दिन पहले एडमिट कार्ड आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

Computer Sanganak Admit Card Release DateFeb Last Week To 1 March 2024

Rajasthan Computer Sanganak Exam Date 2023-24

Staff Selection Board द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को परीक्षा सम्बन्धित तारीखों को लेकर एक सूचना जारी की गई है जिसके अनुसार परीक्षा 3 मार्च 2024 को कराई जायेगी।

Name Of Examराजस्थान संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 2023
Date Of Exam1 मार्च 2024

Check These Details In Computer Sanganak Admit Card

Rajasthan Computer Sanganak Admit Card Download करने के बाद उसमे दी गई निम्नलिखित जानकारी चेक करें जिसका विवरण नीचे दिया गया है। यदि आपके नाम या किसी प्रकार की जानकारी में कोई भी गलती है तो Admit Card में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। ऐसा नहीं हो पाता है तो आप अपने साथ आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट फोटोकॉपी समेत लेकर जाएं।

  • Name of the Candidate
  • Roll Number
  • Category (General, OBC, SC, ST)
  • Date of Birth
  • Signature
  • Gender (Male/Female)
  • Photograph of the Candidate
  • Registration Number (Application Number) Date of Exam
  • Time of Exam
  • Name of the Exam
  • Exam Center Address
  • Center Reporting Time
  • Duration of Exam etc.

Computer Sanganak Exam Pattern In Hindi

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कम्प्यूटर संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 3 मार्च 2024 को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। RSMSSB द्वारा कराए जा रहे Computer Instructor Exam 2023-24 के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है। Computer Exam Mode: राजस्थान कम्प्यूटर परीक्षा RSMSSB की ओर से ऑफलाइन माध्यम से करवाया जायेगा। जिसमें परीक्षार्थियों को कंप्यूटर कर जनरल नॉलेज, सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • Computer Sanganak Exam Time: राजस्थान कम्प्यूटर संगणक परीक्षा की कुल समय अवधि 120 मिनट अर्थात 2 घंटा की होगी।
  • Computer Sanganak Exam No. Of Questions: कम्प्यूटर सीधी भर्ती परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें से 30 प्रश्न जनरल अवेयरनेस और 70 प्रश्न कम्प्यूटर, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र और गणित के पूछे जाएंगे।
  • Computer Sanganak Exam Negative Marking: संगणक सीधी भर्ती परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी।
  • Computer Sanganak Exam Language: कम्प्यूटर संगणक सीधी भर्ती परीक्षा में आप अंग्रेजी और हिंदी दोनों में किसी भी भाषा को चुन सकेंगे। क्योंकि पेपर में दोनों ही भाषा दी हुई होगी।
  • Computer Sanganak Exam Minimum Passing Marks: अभ्यर्थियों को इस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।

Documents To Carry In Computer Sanganak Exam 2023?

कम्प्यूटर संगणक एक्जाम के लिए जाते समय उम्मीदवार अपने साथ में निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से लेकर जाएं।

  • Sangnak Admit Card Print Out
  • Aadhar Card, PAN Card, Voter ID Card (में से कोई एक)
  • Passport Size Photo
  • Blue Pen

How to Download Computer Sanganak Admit Card Without Details

बिना ऐप्लिकेशन नंबर और बिना किसी जानकारी के कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करें।

  • सबसे पहले राजस्थान एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अब अपनी SSO ID और Password की सहायता से Login करें।
  • होमपेज पर Recruitment Portal पर क्लिक करें।
  • इसके बाद My Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब जिस भी भर्ती के लिए आपने आवेदन किया है उसकी लिस्ट नीचे दिख जाएगी।
  • यहां पर Rajasthan Sanganak Direct Recruitment 2023 के जस्ट सामने दिए गए Get Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही स्क्रीन पर आपको Sanganak Admit Card दिख जायेगा।
  • यहां से आप लेफ्ट साइड में दिए गए प्रिंट और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके एडमिट कार्ड को अपनी डिवाइस में सेव कर सकते हैं।

Read SSC CHSL Admit Card 2023: एसएससी सीजीएल का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें करना अपने रिजन का एडमिट कार्ड डाउनलोड

How to Download Computer Sanganak Admit Card

उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से अपना Computer Instructor Admit Card Download कर सकते हैं। यदि आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड याद नहीं है। तो बिना किसी डिटेल्स के केवल SSO ID और Password की मदद से एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर कर सकते हैं। Rajasthan Computer Sanganak Admit Card Kaise Download Kare? इसके लिए आपको पूरी जानकारी नीचे दी गई है इसे फॉलो करें।

  • सबसे पहले नीचे दी गई Computer Teacher Admit Card Download Link पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने ऐप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • अब नीचे दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • तत्पश्चात सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने Computer Sanganak Admit Card 2024 का पेज दिख जायेगा।
  • यहां से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा के लिए जाने से पहले Computer Sanganak Admit Card Print Out निकालवा कर अपने साथ लेकर जाएं।

Computer Sanganak Admit Card Download Direct Link

Computer Sanganak Admit Card Official WebsiteClick Hare
Computer Sanganak Admit Card Download LinkSoon
Computer Sanganak Admit Card Download Without Application NumberClick Hare

Computer Sanganak Admit Card Download FAQs

कम्प्यूटर संगणक एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

Computer Sanganak Admit Card आधिकारिक वेबसाइट पर 1 मार्च 2024 तक जारी कर दिए जाएंगे।

कम्प्यूटर संगणक एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले ऊपर दिए गए Computer Sanganak 2023 Admit Card Download Link पर क्लिक करें। अपना ऐप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट पर क्लिक करें। Computer Sanganak Hall Ticket Download हो जायेगा।

राजस्थान कम्प्यूटर संगणक परीक्षा कब है?

RSMSSB Computer Sanganak 2023 Exam 1 मार्च 2024 को कुल 7 जिलों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment