Rajasthan 4th Grade Employee Jobs List: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी में कौन कौन सी जॉब्स मिलेगी और क्या क्या कार्य करना होगा, जाने पूरी खबर

Rajasthan 4th Grade Employee Jobs List: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों और विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के जरिए अलग अलग पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य राज्य के सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 53749 रिक्तियों को भरना है।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जॉब्स लिस्ट को लेकर हमने इस लेख में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है। साथ ही विभिन्न जॉब्स से जुड़े कार्य के बारे में भी पूरी जानकारी यहां दी गई है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में सहायक, चौकीदार, दफ्तरी, जमादार, बुकलिफ्टर, फर्राश, माली, पशु पकड़ने वाले, प्रयोगशाला वाहक, कार्यालय परिचर, सफाई कर्मचारी और चपरासी जैसे विभिन्न पद शामिल है।

Rajasthan 4th Grade Employee Jobs List
Rajasthan 4th Grade Employee Jobs List

इन कर्मचारियों को पे मैट्रिक्स लेवल 1 के आधार पर न्यूनतम 18000 रूपये से 56100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों में प्रशासनिक और लिपिकीय कार्य करने के लिए रखा जाता हैं। इन कार्यों में विभाग के लिए रिकॉर्ड बनाए रखना, डेटा प्रविष्टि करना, दिन प्रतिदिन के कार्यों में सीनियर्स की सहायता करना, कार्यालयों और दफ्तरों में साफ सफाई का कार्य करना, पेड़ पौधों में जल देना और पहरेदारी करना इत्यादि कार्य शामिल है।

Rajasthan 4th Grade Employee Jobs List Overview

Exam OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Name Of Post4th Grade Employee
Last Date19 April 2025
Apply ModeOnline
Exam Date18 Sep to 23 Sep 2025
Job LocationRajasthan
Class IV Jobs TypesVarious Posts
Category4th Grade Jobs List

Rajasthan 4th Grade Employee Jobs List – राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कार्य

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सरकारी कार्यालयों, दफ्तरों और विभागों में 53749 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियुक्त किए जा रहे है जिसमें चपरासी, माली, सहायक, परिचर, हेल्पर, चौकीदार और सफाई कर्मी सहित विभिन्न पद शामिल है पद अनुसार सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए कार्य अलग अलग तय किए गए है।

इन कर्मचारियों को साफ सफाई, सरकारी रिकॉर्ड संभालना, डाटा एंट्री करने में सहायता करना, सरकारी दस्तावेज और डाक भेजना प्राप्त करना, सीनियर अफसरों के कार्यों में उनकी सहायता करना इत्यादि कार्य करने होंगे। यहां पर कुछ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जॉब्स के कार्यों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

Peon के कार्य –

सरकारी चपरासी का मुख्य काम किसी कार्यालय या सरकारी संस्थान में सहायक के रूप में होता है जिसमें मुख्य रूप से चाय पानी पकड़ाना, सरकारी दस्तावेज और फाइलें इधर-उधर पकड़ाना, कार्यस्थल को सुचारू रूप से चलाने के लिए अन्य छोटे-मोटे कार्य करना, जरूरत पड़ने पर कार्यालय परिसर की साफ सफाई करना, बैठकों में भाग लेना और सीनियर कर्मचारियों की सहायता करने के लिए रखा जाता है।

Sweeper के कार्य

सफाई कर्मचारी का काम सार्वजनिक संस्थानों अथवा कार्यालयों की साफ सफाई और रखरखाव करने का होता है। वे सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, स्कूलों, सरकारी दफ्तरों, सड़कों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को साफ और स्वच्छ रखने के लिए पूर्ण जिम्मेदार होते हैं। सफाई कर्मचारी फर्श पर पोंछा लगाना, कचरा इकट्ठा करना, बाथरूम साफ करना, कचरे का उचित निपटान करना, खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों की सफाई करना, आस पास के पर्यावरण को साफ और स्वस्थ बनाए रखने जैसे कार्य करते हैं। इसके अलावा, सफाई कर्मचारी समय-समय पर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों को कीट-मुक्त और गंदगी से मुक्त रखने के लिए कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे करने का कार्य भी करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी क्षेत्रों में स्वच्छता मानकों का पालन किया जा रहा है। स्वीपर का काम विभागों की स्वच्छता और कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए एक आरामदायक साफ सुथरा वातावरण बनाए रखने का है।

माली (Gardener) के कार्य –

माली यानी कि गार्डनर का काम बागवानी से जुड़ा होता है। वह पौधों की देखभाल करने, पेड़ पौधों में सिंचाई करने, उनमें खाद डालने, समय समय पर पेड़ पौधों की छंटाई और निराई करने, पेड़ पौधों की वृद्धि और स्वास्थ्य का ध्यान रखने और साथ ही पेड़ पौधों को बीमारियों और कीड़ों से बचाव के उपाय करने इत्यादि कार्यों के लिए नियुक्त किया जाता है। माली को पेड़ पौधों की सुरक्षा के साथ ही बगीचे की सुंदरता को बनाए रखने और पेड़ पौधों की सजावट एवं फूलों का भी ध्यान रखने को जिम्मेदारी दी जाती है।

कार्यालय परिचर (Office Attendant) के कार्य –

सरकारी कार्यालय परिचारक को कार्यालयों के दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए रखा जाता है जिसमें सरकारी दस्तावेजों का वितरण, फाइलों की व्यवस्था, चाय-पानी पकड़ाना और कार्यालय में आने जाने वाले लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखना और कार्यालय की सफाई और सरकारी उपकरणों का रखरखाव करना इत्यादि कार्य शामिल है।

Jamadar के कार्य –

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा “जमादार” पद का नाम बदलकर “सुपरवाइजर” कर दिया गया है। यह पद उन कर्मचारियों के लिए है जो कार्यालय परिसर में सफाई का कार्य का परीक्षण करते है और उसमें सहायता करते हैं। जमादार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कार्यालय या संस्थान में साफ सफाई का पर्यवेक्षण करने, दस्तावेजों का रखरखाव और वरिष्ठ कर्मचारियों की सहायता के लिए रखा जाता है जिसमें वर्ग कार्यालय के फर्श, कमरे, गलियारे, शौचालय और अन्य स्थानों की सफाई का पर्यवेक्षण, कार्यालय में लाए गए सामान को सही जगह पर रखना, कूड़ा-कचरा को सही जगह पर इकट्ठा करवाना और कार्यालय में पानी लाना या सामान वितरित करना जैसे विभिन्न छोटे-मोटे कार्य शामिल किए गए है।

चौकीदार के कार्य –

चौकीदार अथवा वॉचमैन का मुख्य काम सुरक्षा प्रदान करना है। वह सरकारी कार्यालय या संस्थान की संपत्ति की सुरक्षा करते है, तथा आने-जाने वालों पर नजर बनाए रखना उनकी तलाशी लेने का कार्य करते है। चौकीदार रात में गेट बंद करके सुरक्षा सुनिश्चित करते है और दिन में आने जाने वालों पर कड़ी नजर बनाए रखते है। साथ ही, वह अनधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश करने से रोकते है तथा आवश्यकता होने पर अधिकारियों को सूचना देते है।

स्टोर कीपर के कार्य –

स्टोर कीपर कर्मचारियों को सरकारी गोदाम या स्टोर में सामग्री को सही तरीके से स्टोर करने, उसे प्रबंधित करने और वितरित करने के लिए नियुक्त किया जाता है। वे सभी सामग्री की सूची बनकर रखते हैं, उसकी स्थिति की निगरानी बनाए रखते हैं, आवश्यकतानुसार सामग्री आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं और स्टॉक रिकॉर्ड का उचित हिसाब रखते हैं। इसके अलावा, स्टोर कीपर को सामग्री की गुणवत्ता, मात्रा और डिलीवरी के समय की जांच करनी होती है और किसी भी विसंगति या कमी के मामले में अपने अधिकारियों को इसकी सूचना प्रदान करते है।

Rajasthan 4th Grade Employee Jobs List – राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में आने वाली जॉब्स 

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती स्थानीय स्वशासन विभागों जैसे कि नगर पालिका, नगर निगम, परिषद, खान एवं भूमि विभाग, खजाना एवं लेखा विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, लोक सेवा आयोग, शासन सचिवालय, कृषि विभाग तथा पीडब्ल्यूडी विभाग इत्यादि में की जाती है। इन विभागों में चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी, माली, विभिन्न स्तरीय सहायक, हेल्पर, स्टोर कीपर, जमादार, दफ्तरी, परिचारक और अग्निशमन कर्मचारी सहित विभिन्न 53749 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। राजस्थान 4th ग्रेड एम्पलॉइ जॉब्स लिस्ट में आने वाले कुछ पदों के नाम आप यहां देख सकते है –

  • Peon
  • Sweeper
  • Driver
  • Chowkidar
  • Assistant
  • Fireman
  • Porter
  • Hamal (हमाल)
  • Gardener
  • Beldar
  • Security Guard
  • Clerk (Office Assistant)
  • Petrol Pump Operator
  • Office Boy
  • Artificial Guard
  • Telephone Operator
  • Cook
  • Gardener Assistant
  • Water Pump Operator
  • Lab Attendant
  • Computer Operator Assistant
  • Store Keeper
  • Lift Operator etc.

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती आमतौर पर उन पदों को भरने के लिए कराई जाती है जिनके लिए अपेक्षाकृत शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी जाती है और शारीरिक श्रम या सामान्य प्रशासनिक कार्य की आवश्यकता अधिक होती है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों के अंतर्गत शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, बिजली विभाग, लोक सेवा आयोग, शासन सचिवालय और सार्वजनिक निर्माण विभाग इत्यादि शामिल हैं।

Read Also – राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के 53749 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वीं पास

Leave a Comment